Pragyan Ojha : The only Cricketer from Hyderabad who played all formats for India | वनइंडिया हिंदी

2020-09-05 1

Pragyan Ojha, Former Indian cricketer who bowl slow left-arm orthodox. Pragyan is the only cricketer from Hyderabad to represent India in all three formats of the game. In his short span of Test career, he took seven five wicket-haul in an innings and one 10-wicket haul in a match. Ojha made a good start to his Test career. Playing against Sri Lanka at Kanpur, Ojha starred in a huge victory for India in 2009. He bowled 38.3 overs, gave away 73 runs and picked up four wickets.

अगर सबसे बदकिस्मती क्रिकेटर का जिक्र होगा और लिस्ट बनाया जाएगा. तो उसमें प्रज्ञान ओझा का भी नाम सबसे उपर रखा जाएगा. एक ऐसा खिलाड़ी जो प्रतिभाशाली होने के बावजूद देश के लिए ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला. प्रज्ञान ओझा उन खिलाड़ियों में भी गिने जाते हैं. जो अपने आखिरी मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे. पर आगे खेलने का मौका नहीं मिला. 5 सितंबर को इस पूर्व गेंदबाज का जन्मदिन आता है. इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं प्रज्ञान ओझा के बारे में कुछ दिलचस्प बातें. प्रज्ञान ओझा का जन्म भुवनेश्वर में हुआ था. पर वो हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट लम्बे समय तक खेले.

#PragyanOjha #BCCI #TeamIndia

Easy Viral Banner Traffic